विदिशा की 85 वर्षीय महिला ने पेंशन के एक लाख रुपए किए दान  
विदिशा की 85 वर्षीय महिला ने पेंशन के एक लाख रुपए किए दान

 


" alt="" aria-hidden="true" />
कोरोना वायरस के चलते लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है। अभिनेता और नेता हो चाहे आम आदमी हर कोई किसी ने किसी तरह उन लोगों की मदद कर रहा है जो इससे प्रभावित हुई हैं। ऐसे में विदिशा के अरिहंत विहार निवसी 85 वर्षीय सुलभा उसकर ने अपनी दो माह की पेंशन एक लाख रुपए सीएम राहत कोष में जमा करवाई है। बुजुर्ग महिला के इस निर्णय पर सभी उन्हें सलाम कर रहे हैं। उम्र के जिस पड़ाव में लोगों को दूसरों की मदद की आवश्यक्ता होती है, उस उम्र में वो दूसरों की मदद केा आगे आईं हैं।