विधायक कोष से दस लाख रूपये की स्वीकृति
धौलपुर 31 मार्च। कोरोना वायरस की असमान्य परिस्थितियों से निपटने के लिये जिला कलक्टर के माध्यम से कोविड-19 की असामान्य परिस्थितियो से निपटने हेतु मुख्यमंत्राी राहत सहायता कोष में सहायतार्थ किये जाने के लिये विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत धौलपुर के विधायक शोभारानी कुशवाह ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम की स्वीकृति के तहत अभिशंषा की है। इस योजनान्तर्गत दस लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई हैं।